रूस के साथ परमाणु हथियार कटौती संधि शीघ्र: अ&

Last Updated 14 Jan 2010 11:51:15 AM IST


वाशिंगटन। रूस और अमरीका परमाणु हथियारों की संख्या घटाने वाली संधि पर हस्ताक्षर करने के बिल्कूल नजदीक आ गए हैं। इस संबंध में रूस के साथ बातचीत कर रही अमरीकी वार्ताकार एलेन टौचेर ने कल कहा कि परमाणु हथियारों की संख्या घटाने वाली स्टार्ट संधि के स्थान पर नई संधि करने के लिये औपचारिक वार्ता 25 जनवरी से शुरू होगी। उन्होंने कहा मैं समझाती हूं कि हम वास्तविक रूप में संधि के काफी नजदीक पहुंच गये हैं। हम ऐसे स्थान पर पहुंच गये हैं जहां पर हम कडी मेहनत कर रहे हैं। इससे पहले गत वर्ष पांच दिसंबर को सुश्री टौचेर की रूसी वार्ताकारों के साथ चल रही बातचीत असफल हो गई थी। इसके बाद रूसी राष्ट्रपति ब्लादिमेर पुतिन ने कहा था कि परमाणु हथियार कटौती संधि में सबसे बडी बाधा अमरीका की मिसाइल प्रतिरक्षा प्रणाली है। सुश्री टौचर ने कहा कि अमरीका अपने दृष्टिकोण पर कायम रहेगा। ज्ञातव्य है कि अमरीकी राष्ट्रपति बराक आ॓बामा रूस के अपने संबंध सुधारने के लिये इस संधि पर अत्यधिक जोर दे रहे हैं। अमरीका अब चाहता है कि इस वर्ष मई महीने तक नई संधि पर हस्ताझर हो जाय ताकि वैश्विक परमाणु अप्रसार संधि को बढ़ावा मिले।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment