आतंकवाद का स्थायी हल निकाले केन्द्र:मायाव

Last Updated 15 Feb 2010 03:09:41 PM IST


अधिकारियों को सतर्कता बरतने के निर्देश लखनऊ। उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती ने पुणे में 13 फरवरी को हुए आतंकवादी हमले की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए केन्द्र सरकार से आतंकवाद का स्थायी हल निकालने की मांग की है। मायावती ने यहां संवाददाताओं से कहा कि उनकी पार्टी और सरकार पुणे में हुए आतंकवादी हमले की कड़े शब्दों में निंदा करती हैं और केन्द्र सरकार से आतंकवादी घटनाओं को रोकने के लिए स्थायी हल निकालने की मांग करती हैं। उन्होंने कहा कि आतंकवादी घटनाओं में जान माल की क्षति होती है, साथ ही देश में भय का वातावरण बन जाता है जो किसी भी दृष्टि से ठीक नही है, इसलिए आतंकवाद का स्थायी समाधान निकाला जाना चाहिए। मुख्यमंत्री ने बताया कि खुफिया एजेंसियों से इंदौर,दिल्ली के साथ कानपुर के भी आतंकवादियों के निशाने पर होने की खबरें मिलने के बाद वहां सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है। उन्होंने बताया कि कानपुर के आतंकवादियों के निशाने पर होने की सूचना के बाद कल ही प्रदेश के अपर पुलिस महानिदेशक कानून एवं व्यवस्था बृजलाल को कानपुर भेजा गया था, जहां उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा के बाद संबद्ध अधिकारियों को सतर्कता बरतने के बारे में आवश्यक निर्देश दिये हैं। मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश के सभी जिलों के पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों को चौकस रहने और आतंकवाद से निपटने के लिए पूर्व में जारी निर्देशों का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिये गये हैं। उन्होंने बताया कि आतंकवादी घटनाओं को रोकने के लिए उठाये गये कदमों के बारे में राज्य सरकार ने आज विधानसभा में भी विस्तृत जानकारी दी है।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment