हॉकी इंडिया का चुनाव फिर टला

Last Updated 24 Jan 2010 08:59:28 AM IST


नयी दिल्ली। राजस्थान उच्च न्यायालय के स्थगनादेश के बाद हॉकी इंडिया (एचआई) का चुनाव एक बार फिर टल गया है। ऐसे में अब इस बात की आशंका है कि विश्व कप (28 फरवरी-13 मार्च) से पहले एचआई के चुनाव हो पाएंगे। एचआई ने यहां एक बयान जारी कर कहा कि राजस्थान उच्च न्यायालय के अंतिम फैसला आने तक चुनाव को टाल दिया गया है। अदालत ने 11 जनवरी को हुई एचआई की बैठक के निर्णयों पर भी रोक लगा दिया है। इस बैठक में 30 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों और चार संगठनों/बोर्डो को संबद्धता प्रदान की गई थी। एचआई के कोषाध्यक्ष नरेंद्र बत्रा ने कहा कि हम जल्द से जल्द स्थगन आदेश का खत्म कराने की कोशिश करेंगे। बत्रा ने कहा कि हम विश्व कप से पहले चुनाव कराना चाहते हैं। लेकिन अब नई परिस्थितियों में हमें इंतजार करना पड़ेगा। मामला अब अदालत में है और इस स्थिति से हमने इंटरनेशनल हॉकी फेडरेशन (एफआईएच) और इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन को अवगत करा दिया है। बत्रा ने हालांकि कहा कि विश्व कप की तैयारी पूरे जोर-शोर से की जा रही है।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment