द्रविड़ के जबड़े का ऑपरेशन सफल, आराम की सलाह

Last Updated 29 Jan 2010 07:47:39 PM IST


बेंगलुरू। बांग्लादेश के खिलाफ मीरपुर में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के दौरान बल्लेबाजी करते हुए चोटिल हुए भारतीय टीम के बल्लेबाज राहुल द्रविड़ के जबड़े का ऑपरेशन शुक्रवार को किया गया। गाल की एक हड्डी को निर्धारित स्थान पर लाने के लिए किया गया यह छोटा ऑपरेशन सफल रहा। द्रविड़ के जबड़े का ऑपरेशन करने वाले मणिपाल हॉस्पिटल के निदेशक एस. बलाल ने कहा, "यह एक छोटा ऑपरेशन था। इसमें 45 मिनट लगे और द्रविड़ के गाल की एक हड्डी को निर्धारित स्थान पर स्थापित कर दिया गया। उन्हें शुक्रवार को ही अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी।" द्रविड़ को 21 दिनों तक आराम की सलाह दी गई है। इस कारण दक्षिण अफ्रीका के साथ नागपुर में 6 फरवरी से खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम में उनका चयन नहीं किया गया। द्रविड़ को दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन बांग्लादेश के गेंदबाज शहादत हुसैन के एक बाउंसर पर चोट लगी थी। गेंद सीधे उनकी कनपटी पर लगी थी और वह मैदान में गिर पड़े थे। उन्हें तत्काल मैदान के बाहर ले जाया गया था और फिर उन्हें चिकित्सकीय निगरानी के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment