अफगानिस्तान मुद्दे पर मनमोहन से चर्चा करे

Last Updated 08 Feb 2010 09:21:28 AM IST


आर्थिक-राजनीतिक रिश्तों की मजबूती के लिए तुर्की राष्ट्रपति भारत पहुंचे नई दिल्ली। तुर्की के राष्ट्रपति अब्दुल्ला गुल भारत के साथ आर्थिक-राजनीतिक रिश्तों को मजबूती प्रदान करने के लिए रविवार को भारत यात्रा पर दिल्ली पहुंचे। तुर्की के राष्ट्रपति अब्दुल्ला गुल मंगलवार को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के साथ वैश्विक, द्विपक्षीय और क्षेत्रीय मसलों पर चर्चा करेंगे। बैठक में अफगानिस्तान के मुद्दे पर भी चर्चा होगी। दोनों देशों के बीच असैन्य परमाणु सहयोग की संभावनाओं पर भी चर्चा की जाएगी। भारत तुर्की को असैन्य रिएक्टर स्थापित करने के लिए अपनी आधुनिक परमाणु प्रौद्योगिकी देने को तैयार है। गुल बुधवार को आगरा जाएंगे। वह गुरुवार को मुंबई में तुर्की के वाणिज्य दूतावास का उद्घाटन करेंगे। गुल के साथ एक उच्चस्तरीय व्यापारिक प्रतिनिधिमंडल सहित संसद सदस्य, वरिष्ठ मंत्रियों, राज्य मंत्री एवं संयुक्त आर्थिक आयोग के चेयरमैन, स्वास्थ्य मंत्री रेसेप अकडाग और परिवहन मंत्री बिनाली यिल्दिरिम आए हुए हैं।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment