राजस्थान में दो सौ करोड़ का घोटाला

Last Updated 16 Feb 2010 10:41:51 AM IST


सिरोही। राजस्थान में सिरोही के एक प्रमुख निजी सहकारी बैंक संचालक और उसके सहयोगियों के ठिकानों पर आयकर विभाग की छापे एवं जांच की कार्रवाई में दो सौ करोड़ रुपए से भी ज्यादा के फर्जी लेनदेन का मामला सामने आया हैं। राज्य के आयकर विभाग के आयुक्त (अन्वेषण) सुनील वर्मा के अनुसार छापे में मिले दस्तावेजों की जांच से पता चला है कि बगैर पेन कार्ड बेहिसाब लेने-देन, फर्जी ऋण एवं फर्जी खातों के माध्यम से जमाधन का संचालकों एवं प्रबंधकों ने खुलकर दुरूपयोग किया है। अब तक की छानबीन में 200 करोड़ रुपए से ज्यादा का घोटाला प्रकाश में आया है। आयकर सूत्रों के अनुसार घोटाले इतनी बारीकी से किये गये है कि उनका पता लगाने के लिये इस विभाग के विशेषज्ञों का सहयोग लेना पड़ रहा है। जांच दल यह पता लगाने में लगा है कि घोटाले करने वाले किस तरह बेनामी धन को नामी बनाने में लगे थे। विभाग इस समूह के सभी कारोबार एवं फर्मों की जांच अलग-अलग दलों से करा रहा है। विभागीय सूत्रों के अनुसार जांच के बाद यह घोटाला करीब एक हजार करोड़ रुपए के लगभग पहुंचने की संभावना है।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment