शिव सैनिकों ने किया कांग्रेसियों पर हमला

Last Updated 10 Feb 2010 09:28:22 PM IST




लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे के खिलाफ बुधवार को नारे लगाकर उनका पुतला फूंकने जा रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं से नाराज शिव सैनिकों ने उन पर डंडों से हमला बोल दिया, जिसमें कई कांग्रेसी घायल हो गए। पुलिस ने दो शिव सैनिकों को गिरफ्तार किया है। बाल ठाकरे और शिव सेना की कथित अलगाववाद की राजनीति के खिलाफ जिले के सैकड़ों कांग्रेसी बुधवार को शहर के प्रकाश चौक पर नारे लगाकर प्रदर्शन कर रहे थे। जैसे ही कांग्रेसियों ने बाल ठाकरे का पुतला जलाना शुरू किया वहां 30 से 40 की संख्या में शिवसैनिक आ धमके और कांग्रेसियों पर डंडों से हमला बोल दिया, जिसमें कई कांग्रेसियों को चोटें आईं। जिले के पुलिस उपाधीक्षक मुकेश मिश्रा ने संवाददाताओं को बताया कि पुलिस को देखते ही शिव सैनिक मौके से फरार हो गए। उन्होंने कहा कि हिंसक झड़प में कोई गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ। जिला कांग्रेस के एक पदाधिकारी शरद कपिल के सिर में गंभीर चोटें आई हैं, बाकी लोग मामूली रूप से चोटिल हुए हैं। मिश्रा ने कहा कि घटना में मुख्य रूप से शामिल शिव सेना के मुजफ्फरनगर मंडल प्रमुख मनोज सैनी और जिला इकाई के महामंत्री राम शरण विश्वकर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य उपद्रवी शिवसैनिकों की पहचान की जा रही है। घटना के बाद इलाके में तनाव व्याप्त हो गया है। पुलिस अधिकारी के मुतबिक फिलहाल स्थिति तनावपूर्ण है,लेकिन पूरी तरह से नियंत्रण में है। तनाव के मद्देनजर इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment