मैं 'मैच फिक्सर' नहीं: क्रिस क्रेयन्स

Last Updated 08 Jan 2010 09:48:01 AM IST


सिडनी। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की नीलामी में शामिल खिलाड़ियों की सूची में अपना नाम शामिल न होने और आपीएल कमिश्नर ललित मोदी के बयान से आहत न्यूजीलैंड के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी क्रिस क्रेयन्स ने कहा है कि वह 'मैच फिक्सर' नहीं हैं। मोदी की ओर से कथित तौर पर खुद को मैच फिक्सिंग में शामिल होना बताए जाने पर क्रेयन्स पिछले कुछ दिनों से लगातार नाराजगी का इजहार कर रहे हैं। वह मोदी के खिलाफ मानहानि का मुकदमा करने की तैयारी में हैं। एक बातचीत में क्रेयन्स ने कहा कि मोदी का यह बयान कि मैं मैच फिक्सिंग में शामिल था, पूरी तरह गलत है। मोदी के बयान से मुझे निजी और पेशेवर दोनों तरह से नुकसान हुआ है। उल्लेखनीय है कि इंडियन क्रिकेट लीग (आईसीएल) के साथ जुड़े क्रेयन्स हाल ही में इससे नाता तोड़कर क्रिकेट की मुख्यधारा में लौट आए थे। कहा यह भी गया था कि क्रेयन्स को आईसीएल से निकाला गया है। आईसीएल में वह चण्डीगढ़ लायंस के कप्तान थे।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment