नायर का शतक, बोर्ड एकादश ने बनाए 318 रन

Last Updated 02 Feb 2010 08:56:07 PM IST




नागपुर। अभिषेक नायर के शानदार शतक और शिखर धवन के अर्धशतक की बदौलत बोर्ड अध्यक्ष एकादश टीम ने दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम के साथ विदर्भ क्रिकेट संघ मैदान पर खेले जा रहे दो दिवसीय अभ्यास मैच के पहले दिन मंगलवार को अपनी पहली पारी में 318 रन बनाए। बोर्ड एकादश टीम ने अपने छह विकेट 114 रन पर ही गंवा दिए थे लेकिन इसके बाद नायर और धवन ने सातवें विकेट के लिए 181 रन जोड़कर अपनी टीम को सस्ते में सिमटने से बचा लिया। नायर ने 140 गेंदों का सामना करते हुए 16 चौकों की मदद से 100 रन बनाए जबकि धवन ने 120 गेंदों पर 10 चौकों की मदद से 70 रन बनाए। इसके अलावा पिछले रणजी सत्र में सबसे प्रभावशाली प्रदर्शन करने वाले कर्नाटक के कप्तान मनीष पांडेय ने भी 43 रनों की पारी खेली। अभिनव मुकुंद (8), पार्थिव पटेल (8), अंजिक्य रेहाने (12), रोहित शर्मा (20), चितेश्वर पुजारा (17), पीयूष चावला (8) और आर. अश्विन (8) ने निराश किया। दक्षिण अफ्रीकी टीम की ओर से मोर्न मोर्कल और वायने पार्नेल ने तीन-तीन विकेट हासिल किए हैं जबकि डेल स्टेन, जेहान बोथा और जैक्स कैलिस को एक-एक सफलता मिली। जवाब में खेलने उतरी मेहमान टीम ने दिन का खेल खत्म होने तक बिना कोई विकेट गंवाए 13 ओवरों में 44 रन बना लिए थे। एश्वेल प्रिंस 42 गेंदों पर दो चौकों की मदद से 13 रन बनाकर खेल रहे थे। कप्तान ग्रीम स्मिथ 37 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से 30 रन बनाकर नाबाद लौटे। इस दो दिवसीय मैच के बाद इसी मैदान पर भारत और दक्षिण अफ्रीकी टीमों के बीच पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा। दूसरा टेस्ट मैच 14 फरवरी से कोलकाता में होना है। दोनों टीमों के बीच तीन एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला भी खेली जानी है।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment