आईपीएल मैचों में बाधा पहुंचा सकती है कलिंग &#

Last Updated 18 Feb 2010 06:38:48 PM IST


भुवनेश्वर। उड़ीसा में सक्रिय एक राजनीतिक संगठन कलिंग सेना ने कटक के बाराबाती स्टेडियम में खेले जाने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच में बाधा पहुंचाने की चेतावनी दी है। सेना की शर्त है कि राज्य में आस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को नहीं खेलने दिया जाए। कलिंग सेना के प्रवक्ता ने कहा कि आस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को राज्य में होने वाले आईपीएल मैचों में नहीं खेलने देने संबंधी उनकी मांग अगर मानी नहीं गई तो वह बाराबाती स्टेडियम में मैच नहीं होने देगी। कलिंग सेना के अध्यक्ष हेमंत राठ ने कहा, ‘हमारी चार शर्ते हैं। अगर हमारी शर्तें मानी नहीं गईं तो हम कटक में आईपीएल मैच नहीं होने देंगे। हम चाहते हैं कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड इस बात को लेकर हमें आश्वस्त करे कि वह कटक में आस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को नहीं खेलने देगी। हम आस्ट्रेलिया में भारतीय लोगों पर हो रहे हमलों के विरोध में ऐसा कर रहे हैं।‘ कलिंग सेना की मांग है कि कटक में खेले जाने वाले मैचों के दौरान चियरगर्ल्स का नृत्य नहीं होना चाहिए। साथ ही सेना ने बीसीसीआई से पूछा है कि आखिरकार दिलीप ट्रॉफी के मैचों के लिए राज्य के किसी खिलाड़ी का चयन पूर्वी क्षेत्र की टीम में क्यों नहीं किया गया।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment