जलवायु परिवर्तन से प्रभावित हो रहा है तिब्

Last Updated 13 Jan 2010 04:35:44 PM IST


भुवनेश्वर। तिब्बती धर्म गुरु दलाई लामा ने बुधवार को कहा कि पूरा विश्व आज जलवायु परिवर्तन की समस्या का सामना कर रहा है और तिब्बत का पठार पहले ही जलवायु परिवर्तन की मार झेल रहा है। उड़ीसा के गजापति जिले के चंद्रागिरी में उन्होंने कहा, ‘जलवायु परिवर्तन आज एक बड़ी समस्या है जिसका सामना पूरा विश्व कर रहा है। निश्चित रूप से यह एक बड़ी समस्या है। हम इसकी अनदेखी नहीं कर सकते।‘ तिब्बती धार्मिक गुरु दलाई लामा ने कहा कि तिब्बत का पठार पहले ही जलवायु परिवर्तन के प्रभाव का सामना कर रहा है और तिब्बत से कई नदियों के निकलने के कारण इसका उन नदियों पर भी प्रभाव पड़ेगा। उन्होंने कहा कि यह समस्या और अधिक गंभीर होती जा रही है। हिमालय के क्षेत्र में ग्लैशियर बहुत तेजी से पिघल रहे हैं। इसलिए जल्दी ही इस समस्या पर ध्यान देने की आवश्यकता है। उन्होंने भारत सरकार और राज्य सरकार को तिब्बत के लोगों का ध्यान रखने के लिए धन्यवाद भी दिया।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment