राशन कार्ड पर गेहूं-चावल का कोटा बढ़ाया गया

Last Updated 21 Jan 2010 04:11:02 PM IST


नई दिल्ली। सरकार ने खाद्यों की मंहगाई पर लगाम लगाने के उपाय के तहत जनवरी और फरवरी में सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) के तहत आज गेहूं और चावल की आपूर्ति में प्रति परिवार 10 किलो की वृद्धि करने का निर्णय लिया है। फिलहाल पीडीएस पर एक परिवार को 35 किलो चावल और गेहूं मुहैया कराया जाता है। इसके लिए पात्र परिवारों में अंत्योदय अन्न योजना के कार्ड धारक और गरीबी रेखा से नीचे के परिवार शामिम होंगे। यह फैसला आज यहां प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की अध्यक्षता वाली मूल्य संबंधी मंत्रिमंडलीय समिति (सीसीपी) ने लिया। एक सरकारी बयान में कहा गया सभी राशन कार्डधारकों को जनवरी और फरवरी के लिए 10 किलो अधिक अनाज (गेहूं-चावल) अस्थायी तौर पर जनवरी और फरवरी 2010 में मुहैया कराया जाएगा। सीसीपी ने दाल, चीनी, आलू और प्याज समेत आश्वयक जिंसों की कीमत की भी समीक्षा की। गेहूं और चावल का अतिरिक्त आवंटन (10 किलो) न्यूनतम समर्थन मूल्य के आधार पर किया जाएगा। गेहूं और चावल का न्यूनतम समर्थन मूल्य 10.80 रुपए प्रति किलो और 15. 37 रुपए प्रति किलो है। सरकारी योजनाओं में भी विभिन्न कार्यक्रमों के लिए अनाज का सरकारी मूल्य अलग-अलग रखा गया है। अंत्योदय अन्न योजना के तहत गेहूं दो रुपए प्रति किलो और चावल तीन रुपए प्रति किलो दिया जा रहा है।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment