|
||||
जैक्सन के चिकित्सक पर गैरइरादतन हत्या का आ |
||||
![]() |
|
वाशिंगटन। संघीय अभियोजकों ने बीते वर्ष माइकल जैक्सन की मृत्यु के मामले में पॉप किंग के चिकित्सक के खिलाफ आज गैर-इरादतन हत्या का आरोप लगाया। लास एंजिलिस उच्चतर अदालत की एयरपोर्ट शाखा में आज सुबह डाक्टर कोनरैड राबर्ट मरे के खिलाफ आरोप दाखिल किए गये। मीडिया विज्ञप्ति में बताया गया कि वृहत अपराध संभाग के उप जिला अटार्नी डेविड वालग्रेन मामले में अभियोग चलाएंगे। वालग्रेन ने जांच एजेंसियों के साथ करीबी से काम किया है। दोषी पाए जाने पर मुरे को अधिकतम चार साल के कारावास की सजा हो सकती है।
Source:PTI, Other Agencies, Staff Reporters