चिकित्सा सुविधाओं में सुधार करेंगे ओबामा

Last Updated 10 Feb 2010 11:24:00 AM IST


वाशिंगटन। मौजूदास्वरूप में चिकित्सा सुविधाओं को आगे बढ़ाने में कठिनाई की बात स्वीकार करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा है कि वह इसे ’ एकदम नये सिरे से शुरू करने को तैयार है तथा किसी भी विचार के लिए खुले हैं।’ ओबामा ने कहा कि परिवार एवं व्यवसाय दोनों के लिए चिकित्सा सुविधाओं में आने वाले खर्च में नियंत्रण और बीमा दुरूपयोगों को रोकना मुख्य लक्ष्य हैं जिन्हें हासिल किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा, मैं इस मायने में बिल्कुल नये सिरे से शुरूआत करना चाहता हूं और मैं इन लक्ष्यों को हासिल करने के लिए किसी भी विचार के प्रति खुला हूं। ओबामा ने व्हाइट हाउस में कांग्रेस नेताओं के द्विपक्षीय दलों से मुलाकात के बाद यह बात कही। ओबामा ने कहा, घाटे की बात करने वाले प्रत्येक व्यक्ति को स्वीकार करना होगा कि हमारे घाटे का सबसे बड़ा कारण स्वास्थ्य सुविधाओं में आने वाला खर्च है। हम घाटे और दीर्घकालिक ऋण से तब तक नहीं निपट सकते जब तक हम उस पर लगाम न लगा लें। इसलिए यह पैकेज का हिस्सा होना चाहिए। उन्होंने कहा, दूसरी बात, हमें बीमा दुरूपयोगों से भी निपटना होगा जिससे स्वास्थ्य बीमा करवाने वाले लाखों अमेरिकी प्रभावित होते हैं।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment