फिरोजाबाद रेल हादसे के 3 घायलों की हालत अब भी

Last Updated 17 Jan 2010 09:14:50 PM IST


फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में शनिवार को दो रेलगाड़ियों की टक्कर में गंभीर रूप से घायल हुए तीन लोगों की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है जबिक 11 घायलों की हालत खतरे से बाहर है। जिले के टुंडला रेलवे स्टेशन के समीप शनिवार सुबह करीब आठ बजे दिल्ली-हावड़ा रेलमार्ग पर कालिंदी एक्सप्रेस और श्रमशक्ति एक्सप्रेस की टक्कर हो गई थी, जिसमें दो महिलाओं और एक बच्चे की मौत हो गई थी जबिक 14 अन्य घायल हो गए थे। दोनों रेलगाड़ियां कानपुर जा रही थी। श्रमशक्ति एक्सप्रेस दिल्ली से और कालिंदी एक्सप्रेस भिवानी से आ रही थी। फिरोजाबाद के पुलिस अधीक्षक रघुवीर लाल ने रविवार को कहा कि हादसे में गंभीर रूप से घायल तीन लोगों की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है, जबकि अन्य सभी घायल खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं, जल्द ही उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी। घायलों को आगरा के हेरिटेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था। रेलवे की तरफ से हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों को एक-एक लाख रुपये और अन्य को 10-10 हजार रुपये मुआवजा देने की घोषणा की गई थी। रेल मंत्रालय द्वारा शनिवार शाम हादसे की जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति गठित किया गया था। समिति का नेतृत्व रेलवे के सुरक्षा मामलों के आयुक्त पी.के.वाजपेई कर रहे हैं। हादसे के बाद रेल प्रशासन ने इलाहाबाद के मंडल रेल प्रबंधक एस.के अग्रवाल, कालिंदी एक्सप्रेस के चालक राम प्रकाश व सहचालक सतपाल सिंह सहित चार को निलंबित कर दिया था। उल्लेखनीय है कि टुंडला रेलवे स्टेशन के समीप शनिवार को कालिंदी एक्सप्रेस श्रमशक्ति एक्सप्रेस से जा टकराई थी। हादसे में श्रमशक्ति एक्सप्रेस का महिलाओं का डिब्बा और गार्ड केबिन क्षतिग्रस्त हो गया था। हादसे की वजह से दिल्ली-हावड़ा मार्ग पर दो घंटे तक रेल यातायात प्रभावित रहा था। बताया गया था कि घने कोहरे की वजह से दृश्यता बेहद कम थी जिसके कारण चालक देख नहीं पाया।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment