गोरिल्ला से फैलता है मनुष्यों में मलेरिया

Last Updated 20 Jan 2010 04:56:54 PM IST


लंदन। वैज्ञानिकों ने पहली बार गोरिल्ला में ऐसे परजीवी को पाया है जिसके कारण मनुष्यों में मलेरिया फैलता है। प्रॉसीडिंग्स ऑफ द नेशनल एकेडमी ऑफ साइंसेज जर्नल में प्रकाशित शोध में यह भी बताया गया है कि जंगलों में आ रही कमी के कारण जानवरों एवं मनुष्यों के बीच संपर्क के कारण नये परजीवी के प्रसार का खतरा बढ़ गया है। बीबीसी ने खबर दी है कि नये जीन सैंपलिंग तकनीक का प्रयोग करते हुए फ्रांस, कैमरून, गैबोन और अमेरिका के वैज्ञानिकों ने कैमरून के गोरिल्ला और चिंपांजियों में मलेरिया परजीवी प्लैसमोडियम फैलसीपैरम पाया। यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया के डा. फ्रांसिस्को अयाला ने कहा कि शोध में दोनों के बीच संपर्क के खतरों का उल्लेख किया गया है।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment