उप्र के खेल मंत्री पर दहेज का मामला दर्ज
Last Updated 04 Feb 2010 12:13:01 PM IST
![]() |
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की चित्रकूट पुलिस ने अदालत के निर्देश पर राज्य के खेल मंत्री अयोध्या प्रसाद पाल और उनके परिवार के खिलाफ दहेज अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।
पाल और उनके परिवार के खिलाफ दहेज का मामला चित्रकूट के कर्वी थाने में दर्ज किया गया है। कर्वी थाना प्रभारी सी.डी.गौड़ ने गुरुवार को संवाददाताओं को बताया कि अदालत के निर्देशानुसार पाल, उनके बेटे ओम दत्त पाल, भाई राज कुमार पाल, दो बेटियों, पत्नी और भाई की पत्नी के खिलाफ बुधवार देर रात दहेज अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया।
गौड़ ने कहा कि मामले की विवेचना शुरू कर दी गई। विवेचना के बाद मंत्री और उनके परिवार के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इससे पहले चित्रकूट जिला न्यायालय ने चित्रकूट निवासी निजी चिकित्सक प्रबल प्रताप पाल की दायर याचिका पर जिला पुलिस को मंत्री और उनके परिवार के खिलाफ मामला दर्ज करने को कहा था।
याचिका में प्रबल प्रताप ने आरोप लगाया था कि अक्टूबर 2008 में उनकी बेटी की सगाई मंत्री के बेटे ओम दत्त पाल से हुई थी। एक साल तक शादी टालने के बाद दिसंबर 2009 में मंत्री ने 50 लाख रुपये की मांग की। दहेज दे पाने में असमर्थता जताने पर उन्होंने बेटे की शादी दूसरी जगह तय कर दी।
प्रबल प्रताप ने बताया कि उन्होंने न्यायालय में मंगनी कार्यक्रम के कई ऐसे सबूत पेश किए जिनसे साबित होता था कि मंत्री और उनके परिवार को पांच लाख रुपये से अधिक के तोहफे दिए गए थे। याचिकाकर्ता के मुताबिक मंगनी का कार्यक्रम चित्रकूट जिले के कर्वी टूरिस्ट बंगले में सात अक्टूबर 2008 को संपन्न हुआ था, जिसमें उन्होंने पांच लाख रुपये खर्च किए थे।
Tweet![]() |