कश्मीरी युवक मुख्यधारा में लौंटे तो माफी त

Last Updated 11 Feb 2010 03:28:39 PM IST


नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री पी. चिदंबरम का कहना है कि केंद्र सरकार ने जम्मू एवं कश्मीर सरकार के उस प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है जिसमें पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में रह रहे कश्मीरी युवकों के मुख्यधारा में लौटने पर उन्हें माफी देने की बात की गई है। चिदंबरम ने गुरुवार को कहा, पीओके में रह रहे कश्मीरी युवकों को माफी देने का प्रस्ताव स्वीकार कर लिया गया है। अब इस प्रस्ताव को मूर्त रूप देने की जरूरत है। उन्होंने कहा, वापसी से जुड़े कई बिंदु हैं जिन पर विचार किया जाना है। मसलन पहचान, जानकारी, पुनर्वास और व्यवस्था के साथ जुड़ाव। सरकार का यह फैसला घाटी के उन सैकड़ों परिवारों के लिए खुशी की सौगात है जिनके पुरुष सदस्य 1990 की शुरुआत में सीमा पार करके पीओके चले गए थे। पीओके में जाने वाले लोगों का कहना है कि वहां रह रहे कश्मीरी लोग बदतर हालात में रह रहे हैं। चिदंबरम ने कहा, कई ऐसे कारण होंगे जिससे वे चले गए थे लेकिन अगर वे लौटते हैं तो हम उनका स्वागत करेंगे। इस बारे में हम विपक्ष के नेता और दो प्रमुख राजनीतिक दलों से विचार भी करेंगे।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment