विशेष समिति आयोजित करेगी टैगोर की 150वीं वर्ष

Last Updated 16 Jan 2010 08:17:00 PM IST


कोलकाता। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा है कि वर्ष 2011 में नोबेल पुरस्कार विजेता कवि रविंद्रनाथ टैगोर की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले समारोहों की देखरेख के लिए प्रतिष्ठित विशेषज्ञों की एक राष्ट्रीय समिति गठित की जाएगी। इस समारोह को बांग्लादेश के साथ मिलकर आयोजित किया जाएगा। प्रधानमंत्री ने मौलाना अबुल कलाम आजाद इंस्टीट्यूट ऑफ एशियन स्टडीज के नए परिसर का उद्घघाटन करने तथा साइंस सिटी में साइंस अनुसंधान कक्ष की आधारशिला रखने के बाद कहा कि सरकार टैगोर द्वारा स्थापित विश्व भारती विश्वविद्यालय और शांति निकेतन को जीवंत बनाने के लिए और उसके सांस्कृतिक महत्व के संरक्षण के लिए भी कदम उठाएगी। प्रधानमंत्री ने कहा, ‘मई 2011 में पूरी दुनिया गुरुदेव रविंद्रनाथ टैगोर की 150वीं जयंती मनाएगी। प्रतिष्ठित विशेषज्ञों की एक राष्ट्रीय समिति टैगोर के जीवन और कार्यो के साथ ही उनके मूल्यों और आदर्शो की स्मृति में समारोहों के आयोजन पर सलाह देगी।’ बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के हाल के दिल्ली दौरे का जिक्र करते हुए मनमोहन सिंह ने कहा कि दोनों देश इस आयोजन को संयुक्त रूप से एक उचित तरीके से आयोजित करने पर सहमत हुए हैं।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment