अफगानिस्तानी संसद ने 7 नए मंत्रियों पर लगाई &

Last Updated 16 Jan 2010 07:42:51 PM IST


काबुल। अफगानिस्तानी संसद ने मंत्री पद के 17 नामित उम्मीदवारों में से सात पर मुहर लगा दी है। सूत्रों के अनुसार सदन के प्रवक्ता मोहम्मद यूनुस कानूनी ने सुबह इन उम्मीदवारों के लिए डाले गए वोटों की गिनती के बाद घोषणा की, ‘मंत्रिमंडल के लिए नामित किए गए 17 उम्मीदवारों में से सात ने विश्वास प्रस्ताव जीत लिया है।’ इसके साथ ही अब मंत्रियों की संख्या बढ़कर 14 हो गई है। गत दो जनवरी से मंत्री पद के नामित उम्मीदवारों के लिए विश्वास प्रस्ताव का यह दूसरा चक्र था। अफगानिस्तान में 25 मंत्री हैं और राष्ट्रपति हामिद करजई पूर्ण कैबिनेट की मंजूरी पाने के लिए निचली सदन में 11 और नामित उम्मीदवारों को प्रस्तुत करेंगे। निचली सदन में शनिवार को जिन लोगों ने विश्वास प्रस्ताव जीता है, उनमें विदेश मंत्री जलमई रसूल, न्याय मंत्री हबीबुल्लाह गालिब, अर्थव्यवस्था मंत्री अब्दुल हादी, मादक पदार्थ निरोधक मंत्री जरार अहमद और लोक निर्माण, विकलांग और शहीद मंत्री श्रीमती अमना फाजली शामिल हैं। हालांकि कानूनी ने यह नहीं बताया है कि कैबिनेट सदस्यों की संख्या पूरी करने के लिए अगली बार अब कब वोट डाले जाएंगे। ज्ञात हो कि एक हफ्ते तक चली सुनवाई के दौरान सांसदों ने नए नामांकित मंत्रियों की पहली सूची में शामिल लोगों की योग्यता पर सवाल खड़ा किया था और कहा था कि इनमें से अधिकांश को बड़े सत्ताधीशों से संबंधों के चलते चुना गया है। सांसदों ने कहा था कि नए नामितों में आधे से अधिक शनिवार को संसद का अनुमोदन हासिल करने में सफल नहीं होंगे। उन्होंने कहा था कि ग्रामीण विकास मंत्री पद के उम्मीदवार ने अपनी उम्र के बारे में झूठी सूचना दी है। पश्चिमी देशों ने कहा था कि स्वच्छ छवि वाले नेताओं को ही मंत्री बनाया जाए, लेकिन इसके बावजूद करजई ने अपने समर्थकों के बीच से ही नए मंत्रियों को नामित किया है।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment