पानी का रिसाव बताएगा उपकरण

Last Updated 17 Feb 2010 12:03:52 AM IST


नयी दिल्ली। इजराइल की एक कंपनी ने पानी की पाइपलाइन में रिसाव का पता लगा लेने वाले एक नए उपकरण को विकसित करने का दावा किया है। तीन फुट के इस नुकीले यंत्र से पानी की मात्रा मापा और रिसाव का पता लगाया जा सकता है। इससे शहरों में पाइप के रिसाव से बर्बाद होने वाले पांच फीसदी पानी को बचाया जा सकता है। इसके विपरीत अमरीका में पारंपरिक तरीके से रिसाव का पता लगाया जाता है। दो पाउंड वजन के इस यंत्र को लैपटॉप से संचालित किया जा सकता है और करीब 900 फुट नीचे गहराई तक के रिसाव का पता लगाया जा सकता है। उपकरण को इजाद करने वाली कंपनी 'अराद समूह' के सीईओ डैन विंटर ने बताया, ‘वास्तव में इस उपकरण का इस्तेमाल रिसाव की जांच करने में ही किया जा सकता है। पानी के मीटर के साथ रिसाव का पता लगाने वाला अलार्म भी लगा होता है। जो प्रत्येक 11 सेकेंड पर सूचना देता रहता है। इस तरह रिसाव का पता लगने पर अलार्म बज उठता है।‘



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment