राहुल सबसे लोकप्रिय युवा नेता

Last Updated 20 Jan 2010 07:48:51 PM IST


नयी दिल्ली। एक ताजा सर्वेक्षण में यह बात सामने आई है कि कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी के बाद सबसे लोकप्रिय नेताओं की श्रेणी में रेल मंत्री ममता बनर्जी दूसरे और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान तीसरे स्थान पर हैं। सेंटर फार मीडिया एंड कल्चरल रिसर्च ने देश के 33 शहरों में 33,000 लोगों के बीच यह सर्वेक्षण कराया है। इस सर्वेक्षण के मुताबिक राहुल देश के सबसे लोकप्रिय युवा नेता हैं। लगभग 65 फीसदी लोगों ने राहुल को सबसे ईमानदार, विश्वसनीय और स्पष्टवादी नेता बताया। लोगों ने राहुल को आम आदमी की समस्याओं के प्रति सबसे संवेदनशील नेता भी माना। राहुल द्वारा विश्वविद्यालयों में जाकर छात्रों से मिलना और बैठकें करने की भी लोगों ने सराहना की। लोग चाहते हैं कि राहुल पूर्व प्रधानमंत्री और अपनी दादी इंदिरा गांधी के नक्शे कदम पर चलें और लोगों से मिलने का समय निकालें। संगठन के अध्यक्ष रामशास्त्री ने कहा, ‘संगठानात्मक और प्रशासनिक क्षमता तथा दूरदृष्टि के मामले में लोगों ने ममता बनर्जी और जम्मू एवं कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला को सर्वाधिक अंक दिया।‘ सर्वेक्षण में यह बात भी सामने आई है कि राजनीतिक दलों की विचारधारा और उसके सिद्धांतों में बहुत अंतर है। लोगों ने पार्टी की विचारधारा के मामले में बनर्जी को सबसे जागरूक युवा नेता माना।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment