सचिन का पहली बार ‘शतकों का चौका’

Last Updated 15 Feb 2010 05:18:32 PM IST


कोलकाता। शतकों और रिकार्डों के बेताज बादशाह सचिन तेंदुलकर ने अपने 20 वर्षों के लम्बे अन्तरराष्ट्रीय कैरियर में पहली बार लगातार चार टेस्ट शतक बनाने की उपलब्धि हासिल कर ली है। मास्टर ब्लास्टर सचिन ने यहां ऐतिहासिक ईडन गार्डन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन आज 106 रन बनाकर यह उपलब्धि अपने नाम की। सचिन ने पिछले महीने बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्टों की श्रृंखला में लगातार दो शतक बनाये थे और अब उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्टों में लगातार दो शतक बना डाले। 36 वर्षीय सचिन अपना 47वां शतक बनाने के साथ ही लगातार चार टेस्ट शतक बनाने की उपलब्धि हासिल करने वाले चौथे भारतीय बन गये। महान ओपनर सुनील गास्कर और श्रीमान भरोसेमंद राहुल द्रविड लगातार चार-चार शतक बना चुके हैं जबकि बाएं हाथ के ओपनर गौतम गंभीर ने लगातार पांच टेस्ट शतक बनाये हैं। लगातार छह शतक बनाने का विश्व रिकार्ड आस्ट्रेलिया के डान ब्राडमैन के नाम है। सहवाग और गंभीर ने पहले विकेट के लिए मात्र 9.2 ओवर में 73 रन जोड़कर भारत को जबर्दस्त शुरूआत दी। यह दुर्भाग्यपूर्ण रहा कि अच्छी पारी खेल रहे गंभीर दूसरा रन लेने की कोशिश में अलविरो पीटरसन के थ्रो से रनआउट हो गए। उन्होंने 38 गेंदों पर 25 रन की अपनी पारी में तीन चौके लगाए। तीसरे नम्बर पर उतरे मुरली विजय अपने हैलमेट की जाली पर मोर्न मोर्कल की एक गेंद लगने के बाद अपना आत्मविश्वास खो बैठे और सात रन बनाने के बाद इसी गेंदबाज की गेंद पर विकेटकीपर एबी डिविलियर्स को कैच दे बैठे। लेकिन सहवाग ने सुबह से दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाजों पर जो हमला बोला था वह पूरे दिन इस कदर जारी रहा कि दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज अपनी धार ही खो बैठे। सहवाग ने खासतौर पर डेल स्टेन को निशाना बनाते हुए उनके ओवर में लगातार तीन चौके ठोके। सहवाग का कहर मोर्कल पर भी टूटा। उन्होंने उनके भी एक ओवर में तीन चौके जड़ डाले। वेन पार्नेल के पहले ओवर में ही सहवाग ने एक चौका और थर्ड मैन के ऊपर से एक छक्का जड़ा। सहवाग ने अपना दूसरा छक्का लेफ्ट आर्म स्पिनर पाल हैरिस की गेंद पर मिडविकेट के ऊपर से मारा। वीरू के इस पराक्रम के आगे दक्षिण अफ्रीका के सभी गेंदबाज नतमस्तक नजर आ रहे थे। सहवाग ने लंच तक अपना अर्द्धशतक पूरा कर लिया था। लंच तक वह अपने 52 रन में आठ चौके और एक छक्का जमा चुके थे। लंच के समय भारत का स्कोर दो विकेट पर 97 रन था और सचिन नौ रन बनाकर क्रीज पर उनके साथ डटे हुए थे।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment