भोजनकाल तक भारत के 177 रन

Last Updated 25 Jan 2010 12:31:51 PM IST


मीरपुर (बांग्लादेश)। बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला के दूसरे मैच के दूसरे दिन सोमवार को वीरेंद्र सहवाग और गौतम गंभीर की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत भारत ने भोजनकाल तक पहली पारी में दो विकेट पर 177 रन बना लिए थे। स्थानीय शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में पहले दिन के स्कोर बिना विकेट के 69 रनों से आगे खेलते हुए दोनों सलामी बल्लेबाजों ने पारी को तेजी से आगे बढ़ाया और जल्द ही अपने-अपने अर्धशतक पूरे किए। सहवाग के रूप में भारतीय टीम को पहला झटका लगा। वह 56 रनों के निजी स्कोर पर शहादत हुसैन का शिकार बन गए। सहवाग के आउट होने के बाद गंभीर भी 68 रनों के स्कोर पर आउट हो गए। वह शफीउल इस्लाम की गेंद पर पेवेलियन लौटे। भोजनकाल तक राहुल द्रविड़ 33 और सचिन तेदुलकर 13 रन बनाकर नाबाद थे। इससे पहले बांग्लादेश की पहली पारी 233 रनों पर सिमट गई थी। बांग्लादेश की ओर से महमुदुल्ला ने नाबाद 96 रन बनाए। भारत की ओर से ईशांत शर्मा ने चार और जहीर खान ने तीन विकेट चटकाए। भारत दो मैचों की इस श्रृंखला में 1-0 से आगे है। चटगांव में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारत ने बांग्लादेश को 113 रनों से हरा दिया था।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment