शीला दीक्षित ने की दरगाह में जियारत

Last Updated 31 Jan 2010 05:53:46 PM IST


अजमेर। दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने आज राजस्थान में प्रसिद्ध सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह पर जियारत की। श्रीमती दीक्षित ने गरीब नवाज की पवित्र मजार पर मखमली चादर और अकीदत के फूल पेश किये तथा अमन चैन और खुशहाली की दुआ मांगी। खादिम मुकद्दस मोइनी ने उन्हें जियारत करायी। निजाम गेट पर मुख्यमंत्री का पम्परागत तरीके से स्वागत किया गया। जियारत के बाद अंजुमन कमेटी की आ॓र से श्रीमती दीक्षित को दस्तार बंदी में शाल भेंट करके स्वागत किया गया। दरगाह नाजिम अहमद रजा ने भी उनका इस्तकवाल किया। श्रीमती दीक्षित ने कहा कि बाबा के दरबार में आने से दिली शुकून मिलता है। वह करीब पौन घंटे तक दरगाह में रूकी और दरगाह के विकास से संबंधित जानकारी ली। अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार श्रीमती दीक्षित आज सुबह हरिद्वार-अहमदाबाद मेल से अजमेर पहुंची। जिला प्रशासन की आ॓र से उनकी आगवानी की गयी। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। सर्किट हाउस में उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment