लालू के साथ गठबंधन भूल थी : कांग्रेस

Last Updated 09 Jan 2010 06:54:58 PM IST


नयी दिल्ली। कांग्रेस नेता और पार्टी के बिहार मामलों के प्रभारी जगदीश टाइटलर ने कहा है कि पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के साथ गठबंधन करना पार्टी की बड़ी भूल थी। टाइटलर ने कहा कि कांग्रेस राज्य में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए केंद्र की कल्याणकारी योजनाओं और पार्टी महासचिव राहुल गांधी के युवाओं पर केंद्रित अभियानों को ध्यान में रखकर तैयारी करेगी। टाइटलर ने कहा, "राजद के साथ गठबंधन पार्टी की एक बड़ी भूल थी।" उन्होंने कहा कि बिहार में राजद जब सत्ता में थी तो उस समय उसका साथ देने से पार्टी का जनाधार कमजोर हुआ। बिहार में अक्टूबर 2005 में हुए विधानसभा चुनाव में 243 सदस्यीय विधानसभा में कांग्रेस ने केवल नौ सीटों पर जीत दर्ज की थी। पार्टी ने 2009 लोकसभा चुनाव में लालू प्रसाद की अध्यक्षता वाली राजद से गठबंधन तोड़ लिया था। टाइटलर ने कहा कि पार्टी बिहार में अकेले चुनाव लड़ेगी। कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी जनवरी से राज्य का दौरा करेंगे। वह 12 जनवरी को राज्य में युवा कांग्रेस की सदस्यता अभियान की शुरुआत करेंगे। टाइटलर ने कहा कि बिहार सरकार केंद्र की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठा रही है। उन्होंने कहा, "बिहार में केंद्र की 19 योजनाएं चल रही है और नीतीश सरकार इसी के दम पर चल रही है।" टाइटलर ने कहा कि अगले कुछ महीने में कई केंद्रीय मंत्री भी बिहार का दौरा करेंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस समय पूर्व चुनाव के लिए भी तैयार है। टाइटलर ने बिहार प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष अनिल शर्मा को हटाने संबंधी खबरों को निराधार बताया। पार्टी का एक धड़ा शर्मा को हटाने की मांग कर रहा है।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment