बसु को प्रधानमंत्री न बन पाना देश का दुर्भा&#

Last Updated 10 Jan 2010 05:02:04 PM IST


कोलकाता। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने रविवार को कहा कि यह देश का दुर्भाग्य था कि मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री ज्योति बसु को 1996 में प्रधानमंत्री बनने की अनुमति नहीं दी थी। अस्वस्थता के चलते गत एक जनवरी से स्थानीय एएमआरआई अस्पताल में भर्ती बसु का कुशल क्षेम लेने कोलकाता पहुंचे मुलायम ने पत्रकारों से चर्चा में कहा, "उनमें सराहनीय हिम्मत थी और लड़ने की क्षमता भी गजब की थी। मेरा सबसे बड़ा पछतावा यही है कि हम सभी चाहते थे कि बसु प्रधानमंत्री बने लेकिन माकपा की सर्वोच्च निर्णायक संस्था ने इसकी इजाजत नहीं दी।" उन्होंने कहा, "ज्योति बसु यदि प्रधानमंत्री बन गए होते तो इससे प्रधानमंत्री के पद का सम्मान बढ़ता।" मुलायम ने कहा, "मुझे याद है कि माकपा महासचिव हरकिशन सिंह सुरजीत ने मुझे बताया था कि पार्टी की केंद्रीय समिति द्वारा इस बाबत हुई वोटिंग में महज एक वोट का अंतर रहा और फिर बसु को प्रधानमंत्री न बनाने का फैसला किया गया।" उन्होंने कहा, "ज्योति बसु एक आदर्श नेता हैं। देश के महान नेता हैं। हमें उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए। मैं उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं।"



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment