सुखना घोटाले में थल सेना प्रमुख करेंगे कार

Last Updated 13 Jan 2010 07:12:08 PM IST


नयी दिल्ली। पश्चिम बंगाल के सुखना छावनी क्षेत्र में कथित भू घोटाले में सैन्य अधिकारियों की संलिप्तता पर रक्षा मंत्री एके एंटनी ने बुधवार को प्रतिक्रिया देने से इंकार कर दिया। उन्होंने हालांकि कहा कि थल सेना प्रमुख जनरल दीपक कपूर इस मामले में आवश्यक कार्रवाई करेंगे। एंटनी ने कहा, "रक्षा मंत्रालय को इस संबंध में थल सेना प्रमुख की ओर से रिपोर्ट मिली है। वह इस मामले में आवश्यक प्रशासनिक व अनुशासनात्मक कार्रवाई करेंगे। मौजूदा स्थिति में मेरी ओर से कोई प्रतिक्रिया देना जल्दबाजी होगी।" कपूर ने सोमवार को रक्षा मंत्रालय को इस संबंध में कार्रवाई रिपोर्ट सौंपी थी। इसमें उन्होंने लेफ्टिनेंट जनरल पीके रथ के खिलाफ कोर्ट मार्शल की सिफारिश की है जबकि अपने निकट सहयोगी लेफ्टिनेंट जनरल अवधेश प्रकाश से सिर्फ सफाई मांगी है। प्रकाश 31 जनवरी को सेवानिवृत होने वाले हैं। सेना की कोर्ट ऑफ इंक्वोयरी ने गत दिसम्बर में इस घोटाले पर अपनी रिपोर्ट दी थी।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment