शीतकालीन ओलंपिक की भव्य शुरुआत

Last Updated 13 Feb 2010 12:00:51 PM IST


वेंकूवर। कनाडा के वेंकूवर शहर में शुक्रवार रात 21वें शीतकालीन ओलंपिक की भव्य शुरुआत हो गई। स्थानीय बीसी प्लेस में आयोजित समारोह में कनाडा की गवर्नर जनरल मिशेल जीन, प्रधानमंत्री स्टीफन हार्पर, वेंकूवर ओलंपिक समिति के अध्यक्ष जॉन फर्लाग और अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक संघ (आईओसी) के अध्यक्ष जैक्स रॉग मौजूद थे। इस मौके पर लगभग 60,000 लोगों ने इस रंगारंग समारोह का लुत्फ उठाया। उद्धाटन समारोह का दुनिया भर में सीधा प्रसारण किया गया। समारोह की शुरुआत कनाडा के राष्ट्रीय गान से हुई। दुनिया के सभी एथलीटों ने स्टेडियम में मार्च किया गया। कनाडा के एथलीट दल की अगुवाई ओलंपिक चैम्पियन 37 वर्षीय कार्ला ह्यूग्स ने की। इस बार के शीतकालीन ओलंपिक में 2,700 एथलीट 86 पदकों के लिए जोर आजमाइश। ओलंपिक इस महीने के आखिर तक चलेगा।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment