तालिबान को अफगान सरकार में शामिल कराना चाह

Last Updated 29 Jan 2010 04:10:53 PM IST


लंदन। पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा है कि उदार तालिबानियों को अफगान सरकार में शामिल किया जाना चाहिए। कुरैशी ने कहा है कि इस प्रक्रिया के तहत उदारवादियों और कट्टरपंथियों के बीच एक विभाजक रेखा खींची जा सकती है। कुरैशी ने कहा कि तालिबानियों को मुख्यधारा में लाने के लिए सत्ता में उन्हें सम्मानजनक भागीदारी देनी चाहिए। इससे स्थिरता बढ़ेगी। कुरैशी की टिप्पणी ऐसे समय में आई है, जब अफगानिस्तान पर आयोजित लंदन सम्मेलन ने उन आतंकियों के लिए लाखों डॉलर का एक कोष विकसित कर लिया है, जो तालिबान और हिंसा से अलग होना चाहते हैं। कुरैशी ने उस सुझाव को खारिज कर दिया, जिसमें कहा गया है कि काबुल में तालिबान को जगह देने से पाकिस्तानी तालिबानियों का उत्साह बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि मैं समझता हूं कि यह व्यवस्था उदारवादी और कट्टरपंथी तालिबान के बीच एक विभाजन रेखा का काम करेगी।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment