दलाई लामा से न मिले अमेरिका:चीन

Last Updated 02 Feb 2010 02:17:30 PM IST


बीजिंग। चीन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा है कि यदि अमेरिकी नेताओं ने तिब्बती धर्म गुरु दलाई लामा से भेंट की तो इससे दोनों देशों के रिश्ते प्रभावित होंगे। अधिकारी ने कहा कि इससे दूसरों को तो नुकसान होगा ही अमेरिका को भी कोई फायदा नहीं होगा। चीन की कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीसी) की केंद्रीय समिति में पदाधिकारी झू वेइकन ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि दलाई लामा से मिलकर अमेरिका अंतर्राष्ट्रीय नियमों का उल्लंघन करेगा। अमेरिका का ऐसा कोई भी कदम न सिर्फ नुकसानदेह होगा बल्कि तर्कहीन होगा। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने वेइकन के हवाले से कहा कि यदि कोई देश ऐसा कदम उठाता है तो हम उसे इसका अहसास कराने के लिए आवश्यक कदम उठाएंगे।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment