भाजपा के राष्ट्रीय अधिवेशन के लिए शादियां 

Last Updated 17 Feb 2010 12:49:52 PM IST


इंदौर। शादियों की भरमार यहां भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अधिवेशन के आयोजन में एक बार फिर अड़चन का सबब बनती दिखायी दी, जब छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह और वरिष्ठ भाजपा नेता मुरली मनोहर जोशी जैसे अतिविशष्टि व्यक्तियों का काफिला यहां सड़क पर बारात निकलने की वजह से हुए ट्रैफिक जाम में देर तक फंसा रहा। सूत्रों के मुताबिक, यह दृश्य शहर से होकर गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक तीन पर दिखायी दिया, जिस पर कतारबद्ध ’मैरिज गार्डन’ बने हुए हैं। राष्ट्रीय राजमार्ग पर दूल्हे जब कल रात ढोल-ढमाके के साथ घोड़ी पर सवार होकर निकले तो खासकर पुलसिया चौराहे से विजय नगर चौराहे के बीच दोनों आ॓र वाहनों की लंबी कतार लग गयी। सूत्रों ने बताया कि ट्रैफिक जाम में आम लोगों के साथ-साथ छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री सिंह और जोशी भी देर तक फंसे रहे, जिन्हें उच्च श्रेणी की सुरक्षा प्राप्त है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इंदौर में आतंकी खतरे का अलर्ट जारी किया है। ऐसे में ट्रैफिक जाम खत्म होने तक अंगरक्षक खास मुस्तैदी के साथ इन हस्तियों के वाहनों को घेरे रहे। भाजपा नेता पहले ही स्वीकार कर चुके हैं कि मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी में इन दिनों ढेरों शादियों के चलते पार्टी के राष्ट्रीय अधिवेशन के लिये मुफीद जगह नहीं मिल सकी। नतीजतन भाजपा को पांच हजार लोगों की हिस्सेदारी वाले इस आयोजन के लिये शहर के बाहर अस्थायी तौर पर तंबुओं का शहर बसाना पड़ा। भाजपा का राष्ट्रीय अधिवेशन आज से शुरू हो गया और 19 फरवरी तक चलेगा।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment