गहलोत ने राष्ट्रपिता को अर्पित की श्रद्घा

Last Updated 31 Jan 2010 10:29:10 AM IST


जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शनिवार को नागौर जिला मुख्यालय स्थित गांधी चौक में शहीद दिवस पर आयोजित श्रद्घांजलि सभा में शामिल हुए। गहलोत राजकीय विमान से नागौर हवाई पट्टी पर उतरने के तुरंत बाद गांधी चौक पहुंचे और महात्मा गांधी की प्रतिमा पर सूत की माला चढ़ा कर राष्ट्रपिता को भावपूर्ण श्रद्घांजलि अर्पित की। इस अवसर पर केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री सीपी जोशी, केन्द्रीय संचार राज्य मंत्री सचिन पायलट, नागौर से सांसद डा. ज्योति मिर्धा, नावां विधायक महेन्द्र चौधरी, जिला कलक्टर डा. समित शर्मा, नगरपालिका अध्यक्ष अशोक कुमार जैन, उपाध्यक्ष हाजी गुलजार खां सहित गणमान्य नागरिकों ने गांधीजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस अवसर पर सत्यपाल सांदू एवं गोपाल अटल ने गांधी जी के प्रिय भजन 'रघुपति राघव राजाराम' प्रस्तुत किया। फादर मेलविल जोबार्ड द्वारा 'तू महान है, तू विशाल है, तेरी सृष्टि सारा जहान है' भजन प्रस्तुत किया गया। वैद्य नित्यानन्द जोशी ने गांधी जी के जीवन चरित्र पर कविता पाठ किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्कूली छात्र-छात्राएं एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment