हीथ्रो हवाई अड्डे से धमकी देने वाले तीन यात&#

Last Updated 09 Jan 2010 12:06:21 PM IST


लंदन। ब्रिटिश पुलिस ने दुबई जा रहे विमान में विस्फोट की धमकी देने वाले तीन संदिग्ध यात्रियों को यहां के हीथ्रो हवाई अड्डे से गिरफ्तार किया। टेलीविजन चैनल स्काई न्यूज ने पुलिस अधिकारियों के हवाले से बताया कि शुरूआती जांच में विमान में किसी विस्फोटक का पता नहीं चला है। उन्होंने आशंका जताई कि यह धमकी मजाक में दी गई होगी। पुलिस के अनुसार 50, 48 और 36 वर्ष के तीन यात्रियों ने विमान के उड़ान भरते समय चालकदल के सदस्यों के सामने धमकी दी। सूचना मिलते ही पुलिस ने विमान की तलाशी ली और सभी यात्रियों को विमान से उतार लिया। प्रत्यझदर्शियों ने बताया कि पुलिसकर्मियों और खोजी कुत्ते विमान में चढ़े और तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। हवाई अड्डे के प्रवक्ता ने कहा कि इस घटना से विमान सेवाओं पर कोई असर नहीं पड़ा है। ज्ञातव्य है कि क्रिसमस के दिन अमरीकी विमान में विस्फोट की साजिश सामने आने के बाद दुनियाभर के हवाई अड्डों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। ब्रिटेन सबसे बड़े हवाई अड्डा हीथ्रो में फुल बाडी स्कैनर लगाए गए हैं। क्रिसमस के दिन एक अमेरिकी उड़ान में नाइजीरिया के एक युवक के विस्फोटक लेकर प्रवेश करने के बाद दुनिया भर के हवाईअड्डों पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। घटना के बाद हीथ्रो पर सुरक्षा अलर्ट जारी कर दिया गया, लेकिन हवाईअड्डा खुला रहा। माना जा रहा है कि अधिकारियों को जांच में कोई संदिग्ध सामान नहीं मिला। एक यात्री कैमरून मैकलियान ने स्काइ न्यूज को बताया पुलिस उस आदमी को बाहर ले गई। मुझे लगता है कि वह श्वेत था। एक और भी व्यक्ति था, लेकिन मैं उसे देख नहीं पाया। मेल ऑनलाइन ने स्कॉटलैंड यार्ड के एक अधिकारी के हवाले से बताया 'हमें हीथ्रो पर हुई घटना की जानकारी है। हवाईअड्डा और टर्मिनल दोनों खुले हैं। हमें जांच में कुछ नहीं मिला। हीथ्रो के एक प्रवक्ता ने भी घटना की पुष्टि की। उन्होंने कहा पुलिस मामले को देख रही है। इसने हवाईअड्डे के बाकी हिस्से को प्रभावित नहीं किया है, बाकी हिस्सा खुला हुआ है।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment