किसानों को मिलने चाहिए पद्म पुरस्कार: एमएस &#

Last Updated 30 Jan 2010 05:31:27 PM IST




भुवनेश्वर। पद्म पुरस्कारों की घोषणा के चंद रोज बाद जाने-माने कृषि वैज्ञानिक एम.एस. स्वामीनाथन ने सम्मानितों होने वालों की सूची में किसानों का नाम न होने पर अफसोस जाहिर किया है। स्वामीनाथन ने शनिवार को कहा कि क्रिकेटर, नर्तक और फिल्म अभिनेता यकीनन महत्वपूर्ण है लेकिन हमें यह याद रखना चाहिए कि किसान भी समान रूप से महत्वपूर्ण हैं। भुवनेश्वर स्थित उड़ीसा युनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चर एंड टेक्न ॉलोजी में 'जलवायु परिवर्तन के दौर में जैव विविधता का कारगर सामुदायिक प्रबंधन' विषय पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान स्वामीनाथन ने कहा कि यदि पद्म पुरस्कार किसानों को दिए जाएं तो इससे यकीनन कृषक समुदाय का उत्साह बढ़ेगा, देश की 70 प्रतिशत से ज्यादा की आबादी जिसका हिस्सा है। स्वामीनाथन ने कहा, "क्रिकेटर, नर्तक और फिल्म अभिनेता तथा अन्य यकीनन महत्वपूर्ण है लेकिन हमें किसानों की भी अहमियत याद रखनी चाहिए।" उन्होंने कहा कि वह पुरस्कारों के नामित व्यक्तियों की प्रतिभा को कम करके नहीं आंक रहे हैं। उन्होंने कहा कि किसानों को नजरंदाज कर अन्य लोगों को नामजद करके हम यकीनन आबादी के एक बड़े हिस्से को नजरंदाज कर रहे हैं। उन्होंने कहा, "पुरस्कार प्रतीकात्मक होते हैं, लेकिन यदि हम किसानों को पद्म पुरस्कारों की सूची में शामिल करेंगे तो उनका आत्म-सम्मान बढ़ेगा।"



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment