जहीर का वनडे श्रृंखला में खेलना संदिग्ध

Last Updated 18 Feb 2010 02:07:33 PM IST


कोलकाता। भारतीय तेज गेंदबाज जहीर खान का यहां चल रहे दूसरे टेस्ट के दौरान पैर में चोट के कारण दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी तीन मैचों की एक दिवसीय श्रृंखला में खेलना संदिग्ध लग रहा है। जहीर कल चाय के सत्र के बाद से ही मैदान से बाहर हैं और दोबारा मैदान पर नहीं उतर पायेंगे क्योंकि उनके पैर की मांसपेशियों में अब भी खिंचाव है। सूत्रों ने कहा कि जयपुर में 21 फरवरी से शुरू हो रही एक दिवसीय श्रृंखला के लिये जहीर की जगह एस श्रीसंत को लिया जा सकता है। जहीर कल चाय के सत्र से मैदान से बाहर हैं और आईसीसी नियमों के मुताबिक एक खिलाड़ी को गेंदबाजी और बल्लेबाजी करने से पहले मैदान के बाहर बिताया हुए समय के बराबर मैदान पर वक्त देना पड़ता है। आईसीसी के टेस्ट मैच खेलने के नियमों के अनुसार, अगर एक खिलाड़ी आठ मिनट से ज्यादा लंबे समय से मैदान से अनुपस्थित रहता है तो वह तब तक उस पारी में गेंदबाजी नहीं कर सकता जब तक वह मैदान पर उतना ही समय नहीं बिता लेता जितना समय उसने बाहर बिताया हो।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment