चुनावी दंगल में तेज हुआ प्रचार

Last Updated 10 Apr 2009 12:43:44 PM IST


दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार लालकृष्ण आडवाणी आज बिहार जायेंगे। गया,सासाराम और बक्सर में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। उधर गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तरप्रदेश मे चुनावी सभा करेंगे। मोदी ग्यारह बजे देवरिया,करीब बारह बजे बलिया के अलावा मिर्जापुर में एक बजे तो भदोही में दो बजे चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। उत्तरप्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती भी आज गोरखपुर के पड़रौना में बारह बजे चुनावी सभा करेंगी तो एक बजे गोरखपुर के नॉर्मल मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे। समाजवादी पार्टी को मात देने के लिए मायावती की नजरें खासकर के उत्तर प्रदेश में टिकी हुई है। भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष राजनाथ सिंह आज उत्तरप्रदेश में कई जनसभाओं को संबोधित करेंगे। आज़मगढ़ के बुढनपुर में दो बजे इसके बाद वाराणसी के अलावा गोरखपुर के बांसगांव लोकसभा के हाटा और महराजगंज के जाहदा में चार बजे चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। भारतीय जनशक्ति पार्टी की अध्यक्ष उमाभारती भी उत्तरप्रदेश में होंगी। इस दौरान वह कुशीनगर के हाटा में ग्यारह बजे, गोरखपुर के केम्पियरगंज में बारह बजे तो महराजगंज के पनियारा और फरंद में करीब एक बजकर तीस मिनट पर चुनावी सभा को संबोधित करेंगी। खासबात ये है कि कभी आडवाणी को अपना दुश्मन बताने वाली उमाभारती यहां भारतीय जनता पार्टी के लिए वोट मांगेगी । समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव एसपी महासचिव अमर सिंह के अलावा राष्ट्रीय जनता दल अध्यक्ष लालू प्रासद यादव और लोकजनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष राम विलास पासवान आज बिहार में संयुक्त रैली करेंगे। ग्यारह बजे पूर्णिया के रंगभूमि मैदान में तो एक बजे समस्तीपुर के अनुमण्डल मैदान में, बक्सर के किला मैदान में पौने तीन बजे तो साढ़े चार बजे गया के गांधी मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment