वेलेंटाइन डे पर बाज़ार में फूल व ग्रीटिंग का&#

Last Updated 13 Feb 2010 05:20:24 PM IST


नयी दिल्ली। वेलेंटाइन डे के समीप आते ही दिल्ली में फूलों और ग्रीटिंग कार्ड्स के बाजार में रौनक बढ़ गई है। फूल विक्रेता वेलेंटाइन-डे के अवसर पर पूरे देश में लगभग 15 करोड़ रुपये के व्यापार की उम्मीद कर रहे हैं वहीं ग्रीटिंग कार्ड उद्योग को भी इस मौके पर अच्छे व्यापार की उम्मीद है। 'बिरजू फ्लावर ग्रुप' के संस्थापक और अध्यक्ष बिरजू भाई प्रधान ने बताया, ‘वेलेंटाइन डे फूलों की बिक्री का मुख्य मौसम है। इस दौरान आप फूल विक्रेताओं के व्यापार की कल्पना नहीं कर सकते।‘ प्रधान ने बताया, ‘वास्तव में यह समय शादी के मौसम की अपेक्षा बेहतर होता है क्योंकि सिर्फ एक दिन में हम लाखों रुपए कमा लेते हैं।‘ प्रधान के मुताबिक पिछले साल 13 फरवरी और 14 फरवरी (वेलेंटाइन डे) को पूरे देश में फूल उद्योग ने लगभग 15 करोड़ रुपये का व्यापार किया था और उसी तरह के व्यापार की आशा इस बार भी की जा रही है। भारत की सबसे बड़ी कार्ड श्रृंखला 'आर्चीज' के मुखिया युहान अरिया कहते हैं कि वेलेंटाइन डे से पहले हम अपने व्यापार में 15 से 16 फीसदी की वृद्धि देख रहे हैं। वेलेंटाइन डे के कार्ड हमारे वितरण केंद्रों पर जनवरी के पहले सप्ताह में ही पहुंच गए थे।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment