कर्ज की किश्तों का पुनर्निधारण मार्च तक: वि&#

Last Updated 06 Feb 2010 02:42:26 PM IST


नयी दिल्ली। विशाल रिटेल ने कहा है कि कंपनी के पुराने बैंक बकायों की किश्तों का पुनर्गठन (सीडीआर) मार्च के मध्य हो जाने की उम्मीद है। खुदरा कंपनी विशाल रिटेल ऋण के बोझ तले दबी हुई है। कंपनी को उम्मीद है कि वह अपने ऋणदाताओं के साथ जल्द ही एक समझौते पर पहुंच गई। कंपनी ने कहा कि उसने दो वर्षो में 735 करोड़ रुपए के ऋण के पुनर्भुगतान का प्रस्ताव किया है और साथ ही वह निवेशकों से इक्विटी हिस्सेदारी की मदद लेने को तैयार है। विशाल रिटेल के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक रामचन्द्र अग्रवाल ने बताया, हम 24 फरवरी और 10 मार्च को ऋणदाताओं के साथ बैठक कर रहे हैं और उस समय तक ऋण पुनर्गठन प्रक्रिया पर एक समझौता होने की उम्मीद है।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment