आपात स्थिति में उतरा अमेरिकी विमान

Last Updated 11 Jan 2010 10:39:33 AM IST


शिकागो। शिकागो के ओ’हेयर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से उड़ान भरने वाले एक अमेरिकी विमान को उसके पिछले दाहिने पहिए में खराबी के कारण आपात स्थिति में न्यूजर्सी के नेवार्क लिबर्टी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर उतारना पड़ा। यूनाइटेड एयरलाइंस के प्रवक्ता ने बताया कि विमान में चालक दल के पांच सदस्यों सहित 53 यात्री सवार थे। विमान सुरक्षित उतर गया और किसी के घायल होने की खबर नहीं है। प्रवक्ता ने कल बताया कि चालक को विमान को उतारने के लिए तीन पहियों की जरूरत होती है। जब विमान हवाईअड्डे पर पहुंचा तो चालक दल ने खबर दी कि विमान के एक पहिये में समस्या आ रही है। दाहिने पहिये के नहीं खुलने के कारण विमान के उतरते समय उसके एक आ॓र का पंख हवाईपट्टी से टकरा गया। इसकी वजह से नेवार्क हवाईअड्डे को करीब 20 मिनट तक बंद करना पड़ा और वहां आने वाली तथा वहां से जाने वाली कुछ उड़ानों में विलंब हो गया।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment