अमला की बदौलत दक्षिण अफ्रीका के 500 रन पूरे

Last Updated 07 Feb 2010 03:34:41 PM IST


नागपुर, 7 फरवरी (आईएएनएस)। अपने करियर का पहला दोहरा शतक लगाने वाले बल्लेबाज हाशिम अमला की बदौलत दक्षिण अफ्रीकी टीम ने भारत के साथ विदर्भ क्रिकेट संघ मैदान पर खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन रविवार को अपनी पहली बारी में 500 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है। खबर लिखे जाने तक मेहमान टीम ने 161 ओवर की बल्लेबाजी के दौरान पांच विकेट के नुकसान पर 510 रन पूरे कर लिए थे। अमला 435 गेंदों पर 20 चौकों की मदद से 230 रन बनाकर खेल रहे थे जबकि मार्क बाउचर एक चौके की मदद से 18 रन बनाकर उनका साथ दे रहे थे। दोनों के बीच 46 रनों की नाबाद साझेदारी हो चुकी है। मैच के पहले दिन दो विकेट के नुकसान पर 291 रन बनाने वाली मेहमान टीम ने दूसरे दिन रविवार को जैक्स कैलिस (173), अब्राहम डिविलियर्स (53) और जीन पॉल डुमिनी (9) के विकेट गंवाए। पहले दिन कप्तान ग्रीम स्मिथ (6) और एश्वेल प्रिंस (0) का विकेट गिरा था। दक्षिण अफ्रीका ने डुमिनी के रूप में अपना पांचवां विकेट गंवाया। डुमिनी का विकेट 476 रन पर गिरा। डुमिनी को हरभजन सिंह ने पगबाधा आउट किया। इससे पहले मेहमान टीम ने डिविलियर्स का विकेट गंवाया था। डिविलियर्स 88 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से 53 रन बनाकर आउट हुए। डिविलियर्स का विकेट 454 रन के कुल योग पर गिरा। उनका विकेट वीरेंद्र सहवाग ने लिया। एस बद्रीनाथ के हाथों कैच आउट होने से पहले डिविलियर्स ने अमला के साथ चौथे विकेट के लिए 27 ओवर में 108 रनों की साझेदारी निभाई। मैच के पहले दिन अपने करियर का 34वां शतक लगाने वाले हरफनमौला कैलिस का विकेट 346 रन के कुल योग पर गिरा। 351 गेंदों पर 15 चौके और दो छक्के लगाने के बाद कैलिस हरभजन की गेंद पर मुरली विजय के हाथों कैच आउट हुए। कैलिस और अमला ने तीसरे विकेट के लिए रिकार्ड 340 रनों की साझेदारी निभाई। दोनों ने इस साझेदारी के दौरान लगभग 106 ओवरों तक बल्लेबाजी की। पहले दिन का खेल खत्म होने तक कैलिस 159 और अमला 115 रन पर नाबाद वापस लौटे थे।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment