बुनियादी ढांचा क्षेत्र में 7,737 करोड़ की परियोé

Last Updated 29 Jan 2010 08:25:23 AM IST


नयी दिल्ली। सरकार ने मुंबई के जवाहर लाल नेहरू बंदरगाह पर चौथे कंटेनर टर्मिनल के विकास के प्रस्ताव सहित बंदरगाह क्षेत्र में कुल 7,737 करोड़ रुपए की तीन परियोजनाओं की मंजूरी दी है। प्रधामनंत्री मनमोहन सिंह की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बुनियादी ढांचा मामलों की समिति की आज यहां हुई बैठक में ये प्रस्ताव मंजूर किये गये। बैठक के बाद शहरी विकास मंत्री एस. जयपाल रेड्डी ने संवाददाताओं को बताया कि बैठक में जवाहर लाल नेहरू पोर्ट ट्रस्ट के चौथे कंटेनर टर्मिनल का ठेका, डिजाइन, निर्माण, वित्त पोषण, परिचालन और हस्तांतरण करो (डीबीएफओटी) के आधार पर दिया जाएगा। इस पर 6,696 करोड़ रुपए की लागत आएगी और इसका पहला चरण तीन साल में पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस टर्मिनल से सालाना 48 लाख 20 फुटे कंटेनरों का लदान किया जा सकेगा। रेड्डी ने बताया कि बैठक में समिति ने जवाहर लाल नेहरू बंदरगाह पर 330 मीटर की एक अलग कंटेनर चढ़ाने-उतारने की सुविधा विकसित करने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी। इसका निर्माण बंदरगाह के उत्तरी दिशा में किया जाएगा और इसका ठेका भी डीबीएफटोटी आधार पर दिया जाएगा। इस परियोजना पर 600 करोड़ रुपए खर्च होने का अनुमान है और इसे दो साल में पूरा कर लिया जाएगा। सरकार ने विशाखापत्तनम बंदरगाह पर जनरल कार्गो बर्थ (जीसीबी) में सुधार और कोयला उतारने-चढ़ाने की व्यवस्था के मशीनीकरण के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इसका ठेका बनाओ, चलाओ और हस्तांरित करो के आधार पर दिया जाएगा। इस पर 441 करोड़ रुपए से अधिक का खर्च होने का अनुमान है और परियोजना पर काम दो साल में पूरा कर लिया जाएगा।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment