किंग्स इलेवन को अच्छे तेज गेंदबाजों की तला

Last Updated 15 Jan 2010 06:18:59 PM IST


नयी दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में खेलने वाली फ्रेंचाइजी टीम-किंग्स इलेवन पंजाब का नया कप्तान नियुक्त किए जाने के बाद श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के मौजूदा कप्तान कुमार संगकारा ने शुक्रवार को कहा है कि उनकी टीम को अच्छे तेज गेंदबाजों की जरूरत है और इसके लिए वह अपनी तलाश जारी रखेगी। कप्तान के तौर पर संगकारा भारतीय टीम के विस्फोटक बल्लेबाज युवराज सिंह का स्थान लेंगे। फ्रेंचाइजी टीम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अधिकारी अनिल श्रीवत्स ने बताया, "संगकारा को किंग्स इलेवन पंजाब टीम का नया कप्तान नियुक्त कर दिया गया है। हम उनकी कप्तानी में टीम से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे हैं।" इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शरीक होने के लिए भारत पहुंचे संगकारा ने कहा कि उन्होंने युवराज से सलाह लेने के बाद ही कप्तानी की जिम्मेदारी स्वीकार की है। बकौल संगकारा, "मैंने युवराज की कप्तानी में खेलने का जमकर लुत्फ उठाया है। वह एक सफल कप्तान रहे हैं। जब सब कुछ ठीक नहीं चल रहा था, तब मैंने उनसे बात की और कहा कि अब वह मुझे कप्तानी का बोझ संभालने दें। युवराज इसके लिए सहर्ष तैयार हो गए।" संगकारा ने कहा कि युवराज उनके अच्छे दोस्त हैं और उनके बीच टीम और उससे जुड़े मुद्दे को लेकर संपूर्ण पारदर्शिता है। युवराज की सलाह पर ही वह अगली नीलामी में तेज गेंदबाजों को टीम में शामिल करने का प्रयास करेंगे। बकौल संगकारा, "हमारी टीम को अच्छे तेज गेंदबाजों की जरूरत है। आगामी नीलामी में हम तेज गेंदबाजों के साथ करार पर अपना ध्यान केंद्रित करेंगे। भारत के घरेलू क्रिकेट में एक से एक अच्छे तेज गेंदबाज हैं, हम उन्हें अपना लक्ष्य बनाकर चल रहे हैं। इससे कुछ नए खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा।" युवराज की कप्तानी में खेलते हुए किंग्स इलेवन टीम ने वर्ष 2008 में आयोजित आईपीएल के पहले संस्करण में सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था लेकिन पिछले वर्ष दक्षिण अफ्रीका में आयोजित दूसरे संस्करण में वह अंतिम-4 में भी जगह नहीं बना सकी थी। श्रीवत्स ने कहा कि कप्तानी से हटाए जाने का यह मतलब नहीं कि युवराज टीम के स्टार बल्लेबाज नहीं रह गए हैं। टीम को आज भी उनकी उतनी ही जरूरत है, जितनी कप्तान रहते हुए थी। वह टीम के युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्रोत बने रहेंगे।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment