जेएसी ने तेलंगाना के विधायकों से इस्तीफा द

Last Updated 14 Feb 2010 01:05:31 PM IST


हैदराबाद। पृथक तेलंगाना राज्य की मांग की अध्ययन के लिए गठित श्रीकृष्ण समिति के वास्ते घोषित कार्य क्षेत्र के विरोध में सर्वदलीय संयुक्त कार्य समिति (जेएसी) ने सर्वसम्मति से तेलंगाना क्षेत्र के सभी विधायकों को इस्तीफा देने को कहा। जेएसी की लंबे समय तक चली बैठक के बाद उसके संयोजक एम कोदांदरम ने संवाददाताओं को बताया कि इस्तीफे देने की प्रक्रिया रविवार को शुरू होगी। उन्होंने कहा कि विधायक सुबह जेएसी कार्यालय से विधानसभा पहुंचेंगे और अध्यक्ष को अपना इस्तीफा देंगे। बैठक में सत्तारूढ़ कांग्रेस, तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक शामिल थे। कांग्रेस के छह विधायकों के सोमवार को इस्तीफा देने की घोषणा के तुरंत बाद यह फैसला लिया गया। कोंदादरम ने यह नहीं बताया कि कितने विधायक इस्तीफा देंगे। इस संबंध में एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि जेएसी बाद में फैसला करेगी कि इस्तीफे से इंकार करने वाले विधायकों के खिलाफ क्या कार्रवाई की जाए।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment