अमेरिका में 271,000 मेक्सिकोवासी गरीबी में

Last Updated 31 Jan 2010 01:38:01 PM IST


मेक्सिको सिटी। स्पेनिश बैंकिंग कंपनी बीबीवीए ने एक रिपोर्ट में कहा है कि अमेरिका में मेक्सिको के करीब 271,000 प्रवासी गरीबी में हैं। समाचार एजेंसी ईएफई के अनुसार रिपोर्ट में कहा गया है कि वर्ष 2008 की चौथी तिमाही और पिछले वर्ष की इसी अवधि में मेक्सिको मूल के लोगों की 560,000 नौकरियां कम हुईं। शनिवार को जारी रिपोर्ट में कहा गया कि इस कारण मेक्सिको मूल के बेरोजगार श्रमिकों की संख्या 18 लाख हो गई है। इनमें से 51 प्रतिशत प्रवासी हैं। बैंक ने कहा कि पिछले वर्ष अमेरिका में जितनी नौकरियों में कमी हुई, उसमें 60 प्रतिशत निर्माण और वाणिज्य क्षेत्र में थीं। विनिर्माण क्षेत्र में करीब 14 लाख लोग बेरोजगार हुए। इसके कारण अमेरिका में मेक्सिको मूल के प्रवासियों में बेरोजगारी की दर आठ प्रतिशत से बढ़कर 12 प्रतिशत हो गई। मेक्सिको के प्रवासियों में गरीबी का प्रतिशत वर्ष 2007 में 19.7 प्रतिशत से बढ़कर वर्ष 2009 में 27.1 प्रतिशत हो गया। वर्ष 2008 में यह 24.8 प्रतिशत था।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment