यूपी की लड़की के पेट से निकला 2 किलो बालों का गोला, अपने ही बाल खाने की थी लत

Last Updated 03 Sep 2021 05:17:18 PM IST

17 साल की बच्ची के पेट से सर्जरी के जरिए करीब दो किलोग्राम वजन के बालों का एक गोला निकाला गया। लखनऊ के बलरामपुर अस्पताल के डॉक्टरों की एक टीम ने गुरुवार को यह उपलब्धि हासिल की।


(फाइल फोटो)

बलरामपुर जिले की लड़की को पेट दर्द और गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल समस्या हो रही थी जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।

अल्ट्रासाउंड और सीटी स्कैन के माध्यम से प्रारंभिक निदान में लड़की के पेट में एक अज्ञात गांठ दिखाई दी।

डॉ. एस.आर. सर्जनों की टीम का नेतृत्व करने वाले समद्दर ने कहा कि मैंने एक एंडोस्कोपी की और बालों की गेंद देखी। रोगी अपने बालों को हटाने से इनकार कर रही थी। साथ ही बहुत मनाने के बाद, उसने स्वीकार किया कि वह पिछले पांच वर्षों से अपने बालों को खा रही थी।

ट्राइकोबेजार नामक यह दुर्लभ विकार तब होता है जब मानसिक रूप से अस्थिर व्यक्ति बालों को खींचने और खाने के लिए जुनूनी होता है, जो तब पेट में एक गांठ के रूप में जमा हो जाते हैं।

दो किलोग्राम वजन और 20 इनटू15 सेंटीमीटर आयाम वाले बालों की गांठ हटाने में डेढ़ घंटे तक सर्जरी की गई।

समद्दर ने कहा कि मरीज को परामर्श की आवश्यकता है और इसलिए हमने उसके लिए मनोवैज्ञानिक मदद की सलाह दी है।
 

आईएएनएस
लखनऊ


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment