12 साल बाद यूपी में एक मुस्लिम परिवार के 18 लोग फिर से बने हिंदू

Last Updated 10 Aug 2021 05:56:49 PM IST

उत्तर प्रदेश के शामली जिले के कांधला इलाके में एक मुस्लिम परिवार के 18 सदस्य आवश्यक अनुष्ठान करने के बाद फिर से हिंदुत्व में लौट आए। यह एक तरह का 'घर वापसी' था।




12 साल बाद मुस्लिम परिवार के 18 लोग फिर से बने हिंदू

परिवार ने कुछ दिन पहले वापस हिंदू धर्म अपनाने के अपने फैसले की घोषणा की थी, लेकिन अनुष्ठान सोमवार को आयोजित किया गया था।

महंत यशवीर महाराज ने परिवार के सदस्यों के साथ अनुष्ठान और 'हवन' किया।

कांधला के राय जादगन कॉलोनी निवासी उमर के नेतृत्व वाला परिवार अपनी पत्नी, तीन बेटों, बहुओं और अपने बच्चों के साथ अपने मूल धर्म में लौट आया।

उमर के बेटे राशिद ने कहा कि उनके पिता ने 12 साल पहले इस्लाम कबूल किया था और अब उनका पूरा परिवार अपनी जड़ों की ओर लौट आया है।

राशिद ने संवाददाताओं से कहा कि वह यह समझने के लिए बहुत छोटा था कि उसके माता-पिता ने कब इस्लाम धर्म अपना लिया। साथ ही उसने यह भी कहा कि वह अब इस्लाम का अभ्यास नहीं करना चाहता।



अपने मूल धर्म में वापस आने वाले परिवार ने लिखित में प्रस्तुत किया कि वे जानबूझकर अपना धर्म बदल रहे हैं और किसी दबाव में नहीं हैं।

परिजनों ने इस संबंध में पिछले सप्ताह शामली तहसील में एक हलफनामा भी सौंपा है।

आईएएनएस
शामली (यूपी)


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment