फ्रांस : सर्कस में जंगली जानवरों के इस्तेमाल पर रोक

Last Updated 30 Sep 2020 05:50:10 AM IST

फ्रांस की पर्यावरण मंत्री ने सर्कसों में धीरे-धीरे जंगली जानवरों के इस्तेमाल पर रोक लगाने की घोषणा की है।


फ्रांस में सर्कस में जंगली जानवरों के इस्तेमाल पर रोक

साथ ही मरीन पार्कों में डॉल्फिन और व्हेल रखने पर भी पाबंदी का ऐलान किया है। फ्रांस की पारिस्थितिक परिवर्तन मंत्री बारबरा पोम्पिली ने मंगलवार को पत्रकार वार्ता में कहा कि आगामी वर्षों में एक जगह से दूसरी जगह लगाए जाने वाले सर्कसों में भालू, बाघ, शेर, हाथी और अन्य जंगली जानवरों के इस्तेमाल की इजाजत नहीं होगी।

उन्होंने कहा कि फ्रांस के तीन मरीन पार्क न डॉल्फिन और व्हेल्स को ला पाएंगे और न ही उनका प्रजनन करा पाएंगे।

उन्होंने कहा कि जंगली जानवरों के साथ हमारे संबंधों का नया काल शुरू करने का समय है। उन्होंने कहा कि पशुओं की भलाई प्राथमिकता है। पोम्पिली ने कहा कि अगले पांच साल में मिंक की फार्मिंग को भी खत्म करने के लिए उपाय किए जाएंगे।

एपी
पेरिस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment