तूफान वायु के असर से द्वारकाधीश मंदिर के शिखर पर पहली बार लगी दो धर्म ध्वजाएं

Last Updated 13 Jun 2019 12:31:02 PM IST

गुजरात के निकट से गुजर रहे चक्रवाती तूफान वायु के असर के कारण प्राचीन और विश्वविख्यात द्वारका के जगत अथवा द्वारकाधीश मंदिर के ऊपर इसके इतिहास में संभवत: पहली बार दो ध्वज लगाये गये हैं।


प्रतिकात्मक फोटो

हिंद महासागर के तट पर स्थित मंदिर के शिखर पर इसके प्रशासन और प्रबंधन के निर्देश पर दो ध्वज लगाये गये हैं ताकि वायु तूफान के असर से बह रही बेहद तेज हवा के चलते अगर एक ध्वज को नुकसान भी पहुंचे तो दूसरा लहराता रहे।
       
मंदिर के एक पुजारी ने बताया कि उसने अपने जीवन में पहली बार ऐसा दृश्य देखा है जब शिखर पर दो ध्वज लहरा रहे हों।

ज्ञातव्य है कि तूफान के असर से समुद्र में ऊंची लहरे उठ रही हैं और 70 से 80 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं बह रही हैं। जैसे जैसे तूफान और निकट आयेगा यह रफ्तार और बढ़ सकती है।
 

वार्ता
द्वारका


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment