विश्व का सबसे छोटा सोने का सूक्ष्म एश ट्रे बनाया

Last Updated 08 Dec 2016 01:58:38 PM IST

राजस्थान में उदयपुर के स्वर्ण शिल्पकार इकबाल सक्का ने 23 कैरट सोने से विश्व का सबसे सूक्ष्म एश ट्रे का निर्माण किया.


विश्व का सबसे छोटा सोने का एश ट्रे

स्वर्ण शिल्पकार इकबाल सक्का ने मात्र 0.500 मिलीग्राम सोने से निर्मित इस कलाकृति के माध्यम से शहर के प्रमुख एवं सार्वजनिक स्थलों पर धूम्रपान करने वालों को वस्तु स्थिति एवं धूम्रपान के दुष्प्रभाव बताते हुए इसे छोड़ने का आह्वान किया है एवं जागरुकता संदेश दिया है. 

सक्का ने इस एश ट्रे मे सूक्ष्म नरकंकाल के साथ फिल्टर लगी सिगरेटनुमा आकृति बनाकर धूम्रपान छोड़ने का संदेश दिया है, उन्होंने दावा किया है कि यह दुनिया की सबसे छोटी कृति है.
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment